विद्या लक्ष्मी एक ऑनलाइन एजुकेशन लोन पोर्टल है जो वित्तीय सेवाएं विभाग (वित्त मंत्रालय), उच्चशिक्षा विभाग (शिक्षा मंत्रालय) और इंडियन बैंक एशोसियेशन (IBA) के साझा सहयोग व मार्गदर्शन से स्थापित किया गया है। जिसका उद्देश्य पढ़ाई के लिए लोन देने मे सहयोग प्रदान करना है।
इस पोर्टल का संचालन और देखरेख नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का डिजिटल विभाग (eNSDL) यानि कि इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटीज करता है।
यह रहा लिंक: https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/
अत: सरकारी और सुरक्षित है।
यानि कि आपको अपनी कागजी कार्यवाही भी आपको सजगता और सत्यता से करनी पड़ेगी जो कि आपके द्वारा प्रस्तुत किये गये कागज़ात से प्रमाणित हो।
इसलिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने से पहले ज़रूरी कागजात चेक कर लें और जो उपलब्ध नही है तो पहले उसे बनवा लें।
हम विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर लगने वाले प्रमुख प्रमाणपत्रों की सूची नीचे दे रहे हैं।
विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर निम्न कागजात या प्रमाणपत्र चाहिए होंगे।
मार्कशीट: आपकी अब तक की शिक्षा के अंकपत्र (यानि मार्कशीट)
एडमिशन का प्रूफ: (जिस कालेज या कोर्स मे एडमिशन मिला है उसका ऑफर लेटर/रिजल्ट लिस्ट/ मेरिट लिस्ट)
कोर्स फीस स्ट्रक्चर: कालेज द्वारा लिखित व प्रदान किया गया कोर्स मे लगने वाले खर्च का ब्यौरा (यानि की पूरे कोर्स की लागत।)
दो- दो पासपोर्ट साइज फोटो: लोन एप्लाई करने वाले का का पासपोर्ट साइज फोटो (अभिभावक/सहभागी/गारन्टर)
आधार कार्ड व पैन कार्ड: आधार कार्ड और पैन कार्ड अब हर जगह लगता है और यहां भी जरूरत पड़ेगी (अगर नही है तो एक शपथ पत्र या ऐफिडेविट लगाना पड़ेगा)
इन्कम सर्टिफिकेट व सम्पत्ति प्रमाणपत्र: अभिभावक/सहभागी या गारन्टर की वार्षिक आय का प्रमाणपत्र/ सम्पत्ति प्रमाणपत्र (अगर कोई सम्पत्ति हो तो यह प्रमाणपत्र भी लगेगा)
सैलरी सर्टिफिकेट: अगर आपके अभिभावक या लोन लेने वाला सहभागी नौकरी करते हैं तो लेटेस्ट सैलरी सर्टिफिकेट व फार्म 16 भी लगेगा।
ITAO या IT returns: (इन्कम टैक्स रिटर्न या एसेसमेंट ऑर्डर सर्टिफिकेट) यह प्रमाणपत्र उन पर लागू है जिनकी वार्षिक आय इतनी है कि टैक्स अदा करने के दायरे मे आती है।
ज़मीन या प्रापर्टी के कागज की कापी: आधिकतर यह आपके अभिभावक या सहभागी पर लागू होता है, (अगर सीधे आपके नाम यह कागजात हैं तो आपको लगाने पड़ेगे लेकिन ऐसा बहुत कम देखा गया है)
जब आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स हों तब आप ऑनलाइन पोर्टल पर जायें।
यह रहे विद्या लक्ष्मी वेबसाइट पर एप्लाई करने के मुख्य कदम:
पहले अपने आपको पोर्टल पर रजिस्टर करें यानि लाॅगइन आईडी वगैरह बनायें।
फिर फार्म भरें (CELAF: यानि काॅमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फार्म)
फिर जहां और जिस बैंक से आपको लगता है कि लोन मिल सकता है उन बैंकों को सलेक्ट कर लें और एप्लाई करें।
इस पोर्टल का यह फायदा है कि आपके कागज़ात पोर्टल पर रहते हैं और आप एक साथ कई बैंकों से लोन मिलने की संभावना जांच सकते हैं बार-बार, इधर-उधर कागजात लगाने की समस्या से बच सकते हैं।
नोट: आप उन्ही बैंकों मे एप्लाई करें जो आपके क्षेत्र मे मौजूद हों।
लेकिन जिस प्रकार से सरकारी कार्यवाही चलती है उसी गति के हिसाब से परिणाम की आशा करें, न कि अमेजाॅन डाॅट काॅम जैसी सर्विस की।
हम विद्यालक्ष्मी काॅमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फार्म के प्रारूप या सैम्पल भी दिखा रहे हैं।
नीचे हम इंडियन बैंकर यूट्यूब चैनल से स्टेप वाई स्टेप पोर्टल पर एप्लाई करने का विडियो दे रहे हैं।
हम मुरारी गर्ग जी को इस प्रकार के इन्फॉर्मेटिव वीडियोज के लिए विशेष आभार प्रकट करते हैं। वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे मैनेजर हैं और उन्होंने यह यूट्यूब चैनल वीडियोज के माध्यम से जनता में बैंकिग संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया है। आप उनसे ट्विटर के माध्यम से अपने डाॅउट क्लियर कर सकते हैं। यह रहा उनका ट्विटर प्रोफाइल:
https://twitter.com/murarigarg
लोन की लिमिट:
(यानि कि कितने रूपये तक का लोन मिल सकता है?)
जब हम यह जानकारी लिख रहे हैं उस समय तक विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन की लिमिट 7.5 लाख तक है।
नोट: हम केवल देश के अन्दर शिक्षा संस्थानों की बात कर रहे हैं इसमें विदेश शिक्षा लोन शामिल नही है।
श्रेय एवं साभार : विद्या लक्ष्मी वेबसाइट, इंडियन बैंकर यूट्यूब चैनल (मुरारी गर्ग जी) एवं गूगल सर्च।
हमारी रचना और श्रेय नीति :
यहां साझा की गयी सभी सामग्री (जानकारी, चित्र, वीडियो आदि ) सामाजिक कल्याण और सराहना के उद्देश्य से है। हम निष्पक्ष रूप से रचयिता और जानकारी स्रोत का उल्लेख करने में विश्वास करते हैं! अगर आपको आपकी किसी कृति का श्रेय नहीं लिखा गया है तो हमें लगता है कि हम उस मीडिया के स्रोत को खोजने में सक्षम नहीं थे। यदि आप उस विशेष कृति के स्वामी हैं या वास्तविक निर्माता का नाम जानते हैं, तो कृपया, इसे हमारे संज्ञान में लाएँ, हम पूरे सम्मान से श्रेय का उल्लेख करेंगे।
VERY IMPORTANT INFORMATION Well done 👏🏼👏🏼...